गणपति वंदना

विघ्न हरण हे मंगलकारी
गणपति पूजा करें तुम्हारी
प्रथम निमंत्रण तुमको जाता
गणपति तुम हो भाग्य विधाता
पारवती के सुत अवतारी
विघ्नहरण हे मंगलकारी
मोदक खाते भर भर थाली
बात तुम्हारी बड़ी निराली
सूंड तुम्हारी लगती प्यारी
विघ्न हरण हे मंगलकारी
दिखलाते हो अद्भुत लीला
रूप तुम्हारा बड़ा सजीला
मूषक पर तुम करो सवारी
विघ्न हरण हे मंगलकारी
मात पिता ब्रहमांड मानकर
लगा लिया इक पल में चक्कर
तुम हो जन जन के हितकारी
विघ्न हरण हे मंगलकारी
तुमको घर ला करते पूजन
श्रद्धा से फिर करें विसर्जन
करो कामना पूर्ण हमारी
विघ्न हरण हे मंगलकारी
30-08-2022
डॉ अर्चना गुप्ता