Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
12 Apr 2019 · 4 min read

!!! राम कथा काव्य !!!

हे ! जग के ईश,
पुकारता जगदीश ।

दे दो एक आशीष,
चरणों मे नमन शीश ।

हे! गौरी पुत्र करता प्रणाम,
निर्विघ्न पूर्ण हो यह काम ।

मैं छोटा सा दीन हीन,
करता प्रयास होकर लीन ।

कर गुरु का सुमिरन,
एकाग्रचित किया ध्यान ।

जब जब धरा पर अधर्म बढ़ा,
पापियों पर पाप का नशा चढ़ा ।

सरयू तीरे अयोध्या पावन धरा,
दशरथ है राजा सुन लो जरा ।

साधु समाज हुआ बड़ा व्याकुल,
तब प्रभु आये अयोध्या के रघुकुल ।

शुक्ल पक्ष नवमी तिथि था पावन दिवस,
झूम उठा अवध बरसे खुशी के नवरस ।

राम लक्ष्मण भरत शत्रुहन राज दुलारे,
देख देख मुख देव भी करें जय जय कारे ।

नभ भी गूंज उठा सुन देवो की पुकार,
सब जन कह उठे करो प्रभू अब उद्धार ।

चौथेपन में राजा दशरथ ने सुत पाये,
राम छवि देख हर्ष से आँसू झलक आये ।

शिक्षा दीक्षा पाकर हुए प्रवीण,
सुकुमार थे फिर भी आ गए रण ।

देख ताड़का न हुए तनिक विचलित,
तजे प्राण प्रभू की वीरता अतुलित ।

खेल खेल में शिव धनुष तोड़ा,
जनक दुलारी से नाता जोड़ा ।

कैकई मंथरा से गए छले,
पिता आज्ञा पर वन चले ।

छोड़ सारे सुख तज अपनो को,
मिटाने अधर्म सङ्ग ले चले बाणों को ।

चित्रकूट में भरत से हुआ मिलाप,
सुन पिता गमन हुआ बड़ा संताप ।

भरत जैसा भ्राता नही जग में,
प्रभू बसे भरत के रग रग में ।

महल के बाहर बनाई एक कुटिया,
उसमें रहते प्यारे भरत भईया ।

दिन रात प्रभू सेवा में बिताते,
चौदह बरस गिन गिन दिन निकालते ।

इंद्र सुत जयंत ने रखा रूप काग,
मैया के पैर में मार चोंच गया भाग ।

प्रभू ने तिनके का चलाया बाण,
तीन लोक में मिली न शरण ।

नारद जी की सलाह पर आया प्रभू पास,
प्रभु ने किया एक आंख का ह्रास ।

वन वन घूमे आई रावण की बहना,
सुपर्णखा नाम उसका क्या कहना ।

काम मोह माया से प्रभु को लुभाया,
जतन जतन कर थकी फिर है डराया ।

राम अनुज का क्रोध जगाया,
काट नाक कान उसको भगाया ।

रोती बिलखती पहुंची पास खर दूषण,
ले एक विशाल सेना हुआ भारी रण ।

खर दूषण गया युद्ध मे खेत,
ढह गई सारी सेना जैसे हो रेत ।

सुन रावण अब हुआ बेहाल,
कौन नर ऐसा जिसने किया हाल ।

अब दशानन ने मारीच को पटाया,
मारीच था माहिर रचने में माया ।

मारीच ने लंकापति को समझाया,
राम नर नही उसने भेद बताया ।

मारीच बन छल का मृग पंचवटी आया,
सीताजी के मन को बहुत ही भाया ।

कंचन थी उसकी काया,
छुपी हुई थी उसमें माया ।

रख साधू वेश रावण आया,
लक्ष्मण रेखा लांघ न पाया ।

जब जानकी आई रेखा पार,
कर हरण करता जाता हाहाकार ।

जटायू ने उसको ललकारा,
हुआ युद्ध खग गया हारा ।

घायल होकर पक्षी करे पुकार राम राम ,
प्रभू मिलन की आस में रखी सांसे थाम।

वन वन प्रभू खोजे सीता मैया,
कहाँ गई मेरी वो जीवन नैया ।

पेड़ पेड़ से पूछे सीता का हाल,
दोनों भ्राता ढूंढते जाते होकर बेहाल ।

देख जटायु को सब हाल जाना,
असुर राज रावण को पहचाना ।

धन्य जटायू जिसने किया प्रभू वंदन,
साधु संत भी कर न पाए प्रभू दर्शन।

सुग्रीव से मैत्री हुई मिले हनुमान,
बालि वध कर तोड़ा उसका अभिमान ।

कर राज तिलक दिया सुग्रीव को राज,
युवराज हुए अंगद पूर्ण हुए हर काज ।

चले वानर सीता को खोजने,
प्रभू काज में अपने को साधने ।

गीध सम्पाती की दूर दृष्टि,
देख रही लंका की सृष्टि ।

समुद्र को लांघने चले हनुमान ,
श्रीराम का करते जाते गुणगान ।

पथ की बाधा को कर पार,
पहुँच गए लंका के द्वार ।

सीता सुधि ले जला कर लंका,
प्रभू के नाम का बजाया ढंका ।

प्रभू आशीष से नल नील ने सेतु बाँधा,
पानी पर शिला तेरे राम नाम साधा ।

दूत बन अंगद ने रावण को समझाया,
अपने मद में चूर था कहाँ समझ आया ।

सारे असुर अंगद के पैर को हिला न पाए,
श्री राम की महिमा का बखान करते जाए ।

बड़े बड़े वीर लंका के ढह गए,
वानर भालू श्री राम के गुण गाए ।

मेघनाद अति बलशाली किया शक्ति प्रयोग,
लक्ष्मण के उर में लगी आया दुःखद संयोग ।

सुखेन वैद्य ने संजीवनी का दिया पता बताय,
हनुमत गए रात ही रात में पूरा पर्वत ले आय ।

मूर्छा दूर हुई जागे लखन,
थाम धनुष चले कर वंदन ।

मेघनाद का किया अंत,
हर्षित हुए सारे संत ।

राम रावण युद्ध हुआ बड़ा भारी,
जितने शर काटे होता प्रलयंकारी ।

विभीषण ने दिया बताय नाभि बसे अमृत ,
सोख लिया एक शर से फिर रावण हुआ मृत ।

सुर होकर हर्षित बरसाए सुमन,
पापी का अंत होता यही सत्य वचन ।

नर वानर सङ्ग होकर किया असुरों का संहार,
धरा को पापियों से कर मुक्त किया उद्धार ।

बोलो जय श्री राम जय श्री राम,
पूर्ण होते भजने से हर काम ।

दिखा गए हमको मर्यादा का पथ,
संस्कारो का चला गए प्रवाह रथ ।

।।।जेपी लववंशी, हरदा ।।।

Language: Hindi
2 Likes · 1 Comment · 678 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.

Books from जगदीश लववंशी

You may also like:
वसंत पंचमी
वसंत पंचमी
Bodhisatva kastooriya
फूलों की व्यथा
फूलों की व्यथा
Chunnu Lal Gupta
■ जीवन-दर्शन...
■ जीवन-दर्शन...
*Author प्रणय प्रभात*
जाने क्यूँ उसको सोचकर -
जाने क्यूँ उसको सोचकर -"गुप्तरत्न" भावनाओं के समन्दर में एहसास जो दिल को छु जाएँ
गुप्तरत्न
देख रहा था पीछे मुड़कर
देख रहा था पीछे मुड़कर
सुरेश कुमार चतुर्वेदी
पेड़ से कौन बाते करता है ।
पेड़ से कौन बाते करता है ।
Buddha Prakash
My Expressions
My Expressions
Shyam Sundar Subramanian
प्रथम नमन मात पिता ने, गौरी सुत गजानन काव्य में बैगा पधारजो
प्रथम नमन मात पिता ने, गौरी सुत गजानन काव्य में बैगा पधारजो
Anil chobisa
तुम हारिये ना हिम्मत
तुम हारिये ना हिम्मत
gurudeenverma198
पसोपेश,,,उमेश के हाइकु
पसोपेश,,,उमेश के हाइकु
Umesh उमेश शुक्ल Shukla
आओ आज तुम्हें मैं सुला दूं
आओ आज तुम्हें मैं सुला दूं
Surinder blackpen
बहुत समय बाद !
बहुत समय बाद !
Ranjana Verma
कुछ आदतें बेमिसाल हैं तुम्हारी,
कुछ आदतें बेमिसाल हैं तुम्हारी,
नील पदम् Deepak Kumar Srivastava (दीपक )(Neel Padam)
शायद शब्दों में भी
शायद शब्दों में भी
Dr Manju Saini
घड़ी घड़ी ये घड़ी
घड़ी घड़ी ये घड़ी
Satish Srijan
शहर माई - बाप के
शहर माई - बाप के
Er.Navaneet R Shandily
अब तक नहीं मिला है ये मेरी खता नहीं।
अब तक नहीं मिला है ये मेरी खता नहीं।
सत्य कुमार प्रेमी
हम केतबो ठुमकि -ठुमकि नाचि लिय
हम केतबो ठुमकि -ठुमकि नाचि लिय
DrLakshman Jha Parimal
ग़ज़ल
ग़ज़ल
वैभव बेख़बर
একটি চিঠির খসড়া
একটি চিঠির খসড়া
Sakhawat Jisan
कविताएँ
कविताएँ
Shyam Pandey
*अभिनंदन हे तर्जनी, तुम पॉंचों में खास (कुंडलिया)*
*अभिनंदन हे तर्जनी, तुम पॉंचों में खास (कुंडलिया)*
Ravi Prakash
बेटियां!दोपहर की झपकी सी
बेटियां!दोपहर की झपकी सी
Manu Vashistha
Phoolo ki wo shatir  kaliya
Phoolo ki wo shatir kaliya
Sakshi Tripathi
/// जीवन ///
/// जीवन ///
जगदीश लववंशी
#Om
#Om
Ankita Patel
*रक्तदान*
*रक्तदान*
Dushyant Kumar
अब सच हार जाता है
अब सच हार जाता है
Dr fauzia Naseem shad
💐प्रेम की राह पर-75💐
💐प्रेम की राह पर-75💐
शिवाभिषेक: 'आनन्द'(अभिषेक पाराशर)
उठो, जागो, बढ़े चलो बंधु...( स्वामी विवेकानंद की जयंती पर उनके दिए गए उत्प्रेरक मंत्र से प्रेरित होकर लिखा गया मेरा स्वरचित गीत)
उठो, जागो, बढ़े चलो बंधु...( स्वामी विवेकानंद की जयंती पर उनके दिए गए उत्प्रेरक मंत्र से प्रेरित होकर लिखा गया मेरा स्वरचित गीत)
डॉ.सीमा अग्रवाल
Loading...