खुद पर विश्वास करें
खुद पर विश्वास करें
खुद पर विश्वास करें
असंभव को संभव करे
जो मन में है
उसे साकार करे
अंदर छिपी प्रतिभाएं
को सामने लाये
खुद पर विश्वास करें
नयी ऊंचाई , नयी अथाह
नयी समस्या को पार करे
एक नया आसमान
की खोज करे।
अपनी ईश्वरप्रदत्त
की बढ़िया अभिव्यक्ति करे।
खुद पर विश्वास करें
कठिन पथ को आसान करे
कामयाबी के शिखर पर
अपना नाम करे
अपना बेस्ट का
प्रदर्शन करे।
खुद पर विश्वास करें
आत्मविश्वास के साथ
रोज नया कुछ करे
स्वयं को बदल कर
संसार को बदल दे
पुरस्कार आये न आये
अविष्कार रोज करते रहे।
प्रो डॉ दिनेश गुप्ता – आनन्द्श्री