दीपावली
दीप जलाओ द्वार सजाओ खुशी मनाओ मिल कर आज ।
आई दिवाली लाई खुशहाली दीप जलेंगे हर घर आज ॥
हर घर द्वार सजे रंगोली स्वागत आपका मेरे द्वार ।
मिल जुल कर सब खुशी मनाए सरहद तक फैला दे प्यार ॥
हरेक दिया है मेरा समर्पित आज देश के उस रक्षक को ।
जिसके बल पर मना रहा हूँ मै दिवाली अपने घर पर