मुक्तक चाँद का रक़्स हो रहा है कहीं, दिल यहाँ से निसार होता है, शाख़-दर-शाख़ होती है ज़ख़्मी, जब परिंदा शिकार होता है।