Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
16 Feb 2017 · 1 min read

दीप-लहू

” दीप- लहू ”
—————–

तब तू बहना मेरे शोणित,
जब देश मेरा पुकार करे |
कतरा-कतरा तू बह जाना ,
अगर वतन-अरि हुंकार भरे ||

मातृ-भूमि के लिए न जाने,
है कितनों ने स्व-शीश दिया |
शोणित के अंतिम कतरे से,
यह हिन्दुस्तान सिंचित किया ||

तू न मुड़ना, तनिक भी पीछे,
मत करना तू ! कोई शंका |
रण क्षेत्र में मुझे ले जाना ,
बजा देना क्रांति का डंका ||

तुझको आज कसम है मेरी ,
नित्य कर्ज चुका स्वदेश का |
“दीप” कवि का ये रक्तिम लहू ,
गौरव बने मेरे देश का………

————————————
— डॉ०प्रदीप कुमार “दीप”

============================

Loading...