Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
1 Feb 2017 · 1 min read

चलती है बेटियाँ

मंजिल की राह मे,चलती है बेटियाँ |
चलती है बेटियाँ, बढ़ती है बेटियाँ ||

दिल हजारो अरमां,संजोती है बेटियाँ |
संजोती है बेटियाँ, पिरोती है बेटियाँ ||

अपनो का प्यार पाकर,हँसती है बेटियाँ|
हँसती है बेटियाँ,रोती है बेटिया ||

माँ बापू आन,शान है बेटियाँ|
शान है बेटियाँ, जान है बेटियाँ||

कृष्णा की नयनतारी,प्यारी है बेटियाँ|
प्यारी है बेटियाँ, न्यारी है बेटियाँ||

Loading...