देश हमारा भारत सुंदर ::: जितेंद्र कमल आनंद ( पोस्ट ८४)
देश हमारा भारत सुंदर| ( गीत )
****************************
अपना यश जो गाता आया , परचम लहराकर ,
वह है प्यारा देश हमारा भारत यह सुंदर ।।
कंचन जंगा , विंध्याचल से घोल गिरि पर्वत ।
अचल हिमाचल हिंदूकुश – से भव्य शिखर उन्नत।
जिसके मस्तक पर शोभित है कश्मीरी केशर ।
वह है प्यारा देश हमारा भारत यह सुंदर| ।।
महानदी ,नर्मदा , व्यास की नवल नीर नदियॉ ।
सरस्वती , सतलज रावी की लहर- लहर लड़ियॉ।
जहॉ प्रवाहितलहोतीं रहतीं हैं गंगा शुभकर ,
वह है प्यारा देश| हमारा भारत यह सुंदर| ।।
—— जितेंद्रकमलआनंद