।।कुछ इस तरह।।
कुछ इस तरह जिंदगी में शामिल करना,
करना तो सिर्फ प्यार ,ना मुझे हासिल करना।
थाम कर इस दोस्ती का दामन ,चलेंगे उम्र भर साथ,
इस दामन को ना कभी दागदार करना ।
भरोसे की इस नींव को रखेंगे अगर मजबूत ,
तो फिर चाहे कितने भी ऊंची मंजिल रखना
कुछ इस तरह जिंदगी में शामिल करना ,