Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
29 Jul 2021 · 1 min read

ईश्वर हमारी मदद करेंगे !

ईश्वर हमारी मदद करेंगे !
•••••••••••••••••••••••••
⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐

ईश्वर हमारी मदद करेंगे !
सबका ही बेड़ा पार करेंगे !
कोरोना के भीषण संकट से…
अपने भक्तों का निजात करेंगे!!

दूसरी लहर में जो हानि हुई है ,
उसका मुझे बहुत ही दु:ख है !
पर जितनी सारी कहानी हुई है ,
उसे जानने को सभी उत्सुक हैं!!

कितने बुरे दिन देखे हम सबने !
अपने – अपनों को खोया हमने !
अनेक परेशानियों को सहा हमने !
बस, जान किसी तरह बचाया हमने!!

अब ना बरतेंगे कोई लापरवाही !
निभाएंगे हम सारी ही जवाबदेही !
ढूंढ़ेंगे पुरानी सारी ही निशानदेही !
उसी बिंदु पर करेंगे कोई कार्यवाही!!

किसी तीसरी लहर को रोकेंगे !
समय रहते ही सब कोई चेतेंगे !
अपने अपनों से ना अब बिखरेंगे !
हॅंसी – ठिठोली हर घर में ही गूॅंजेंगे!!

पीछे की ग़लतियों से हम सबक लेंगे !
सब कुछ भूलकर नई शुरुआत करेंगे !
संकट में फॅंसे साथी के घर आबाद करेंगे !
सब मिलके नया जीवन अब बिंदास जियेंगे!!

स्वरचित एवं मौलिक ।

अजित कुमार “कर्ण” ✍️✍️
किशनगंज ( बिहार )
दिनांक : 29-07-2021.
“””””””””””””””””””””””””””””
????????

Loading...