प्यार से इतनी चिढ़ क्यों?
जिस प्यार से
पूरा ब्रह्मांड बना है
उसी प्यार से
सबको चिढ़ है क्यों?
मजनूं के पीछे
पत्थर लिए हुए
लोगों की यह
उग्र भीड़ है क्यों?
मालूम नहीं
इतनी-सी बात
कब समझेंगे
प्यार के दुश्मन?
कोई पंछी
इतने जतन से
अपने लिए बनाता
आखिर नीड़ है क्यों?
(A Dream of Love)
#HonourKilling
#LoveisGod