गगन मगन सूरज संग चमके
गगन मगन सूरज संग चमके
देख कली मुस्काती है।
मलय पवन चलती है शीतल
सुबह सुखद हो जाती है।
स्वच्छ गगन है , मन मगन है
झूम उठे पत्ते डाली पर
खुशी से चिड़िया गाती है।
विन्ध्य प्रकाश मिश्र
गगन मगन सूरज संग चमके
देख कली मुस्काती है।
मलय पवन चलती है शीतल
सुबह सुखद हो जाती है।
स्वच्छ गगन है , मन मगन है
झूम उठे पत्ते डाली पर
खुशी से चिड़िया गाती है।
विन्ध्य प्रकाश मिश्र