*धंधा है हथियार का, सबसे चोखा काम (कुंडलिया)*
धंधा है हथियार का, सबसे चोखा काम (कुंडलिया)
_________________________
धंधा है हथियार का, सबसे चोखा काम
महाशक्तियॉं इसलिए, दुनिया में बदनाम
दुनिया में बदनाम, युद्ध पहले भड़कातीं
फिर बनतीं मध्यस्थ, मुखौटा पहने आतीं
कहते रवि कविराय, विश्व लड़ने में अंधा
कौन बेचता शस्त्र, सोचिए किसका धंधा
_______________________
रचयिता: रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा (निकट मिस्टन गंज),रामपुर, उत्तर प्रदेश
मोबाइल 9997615451