Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
8 May 2025 · 1 min read

सुनो पाकिस्तान ००००

सुनो पाकिस्तान ००००००

अब जलवा देख भारत का, भारत फिर जाग उठा है,
क्षमा नहीं, अब हाथों में हथियार लिया है,
अब आतंक न सहेगा भारत, तुमने बहुत मचाई है हुड़दंग,
48,65,71,99, में हमने नासमझ मानकर माफ किया,
फिर भी तुमने नापाक , नीचता का प्रमाण दिया,
पुलवामा,पहलगांव, में हमला नहीं ,
तुमने अपने अस्तित्व को ही ललकार दिया ।
देख शत्रु देश ,फिर से भारत के फौलादों को,
तू अगर तिनका है तो ,भारत है तूफान ।
खाने के दाने नहीं , युद्ध को आगाज़ किया,
तो ले जवाब भारत का , नौ मिसाइलों से साज दिया,
अभी जवाब बाकी है, कुछ हिसाब –किताब न कि है,
सिन्दूर मिशन तो ट्रेलर है, अभी पूरी फिल्म बाकी है।।
कवि –“ अमन कुमार ”

Loading...