संकटमोचन ये सदा, रखें सभी का ध्यान।

संकटमोचन ये सदा, रखें सभी का ध्यान।
निकट हमेशा राम के, परम-भक्त हनुमान।।
परम-भक्त हनुमान, सभी की पीड़ा हरते।
पूजें यदि कर जोड़, सदा ये मंगल करते।।
विनय शिवा की आज, काल का काटो बंधन।
सुनो भक्त की बात, जगत के संकटमोचन।।
अभिषेक श्रीवास्तव ‘शिवा’