*पेड़-पौधे*

पेड़-पौधे
पेड़-पौधे पास हमारे,
होते कितने प्यारे-प्यारे।
लगते मुझको सबसे न्यारे,
सुंदर फल मिलते हैं सारे।
फूल खिलते सुंदर-सुंदर,
रहते इन पर चिड़िया बंदर।
पेड़-पौधे हैं बहुत जरूरी,
लगाने से इच्छा होगी पूरी।
लकड़ी मिलती वर्षा कराते,
जमीन कटने से ये बचाते।
दवाई मिलती झूला झूलें,
खेलें इन पर समायें न भूलें।
पेड़ पौधों की बात निराली,
हरी-हरी दिखें हैं डाली।
रंग-बिरंगे फूल निराले,
जामुन लटके काले-काले।
खट्टे मीठे रसीले फल,
पेड़ों से है हमारा कल।।