हिन्दू नववर्ष और चैत्र शुक्ल प्रथम नवरात्रि की सभी सनातनियो,

हिन्दू नववर्ष और चैत्र शुक्ल प्रथम नवरात्रि की सभी सनातनियो, सगे संबंधियो, मित्रगणो और देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई, शुभकामनाऐ और मंगलकामनाऐ…🙏🏃🏻♂️राष्ट्रहित सर्वोपरि। प्रभु आपको रिद्धि दे, सिद्धि दे, वंश में वृद्धि दे, हृदय में ज्ञान दे, चित्त में ध्यान दे, अभय वरदान दे, दुख को दूर करे, सुख भरपूर करे, आशा को संपूर्ण कर, कुटुंब में प्रीत दे, जग में जीत दे, माया दे, साया दे और निरोगी काया दे, मान सम्मान दे, सुख समृद्धि और ज्ञान दे, शान्ति दे, शक्ति दे, भक्ति भरपूर दें यही प्रार्थना हैं। प्रणाम, नमस्कार, वंदेमातरम…भारत माता की जय 🚭‼️