आदिशक्ति का महापर्व नौ दिवसीय चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 30 मा

आदिशक्ति का महापर्व नौ दिवसीय चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 30 मार्च 2025 से हो रही है इस साल चैत्र नवरात्रि पर मां दुर्गा का आगमन हाथी पर हो रहा है. वैसे तो मां दुर्गा की सवारी शेर होती है इसलिए देवी दुर्गा को मां शेरावाली और सिंहवाहिनी आदि जैसे नामों से भी जाना जाता है. लेकिन चैत्र नवरात्रि पर इस साल धरती पर मां दुर्गा का आगमन हाथी पर होगा. इसके साथ ही हाथी पर ही मां दुर्गा प्रस्थान भी करेंगी lइस साल चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ रविवार के दिन से हो रहा है. साथ इस साल नवरात्रि 9 दिनों की न होकर 8 दिनों की रहेगी और ऐसे में नवरात्रि का समापन भी रविवार के दिन ही होगा. जब रविवार या सोमवार के दिन से नवरात्रि की शुरुआत और समाप्ति होती है तो माता रानी का वाहन हाथी होता है. हाथी को शुभ और समृद्धि वाला माना जाता है. साथ ही इस साल चैत्र नवरात्रि पर की शुरुआत कई शुभ योगों में भी होगी. जिस दिन नवरात्रि की शुरुआत होगी उस दिन रवि योग,सर्वार्ध सिद्धि योग, इंद्र योग और रेवती नक्षत्र रहेगा lमां का प्रस्थान भी हाथी पर ही होगा. ऐसे में मां जाते-जाते भी भक्तों को आर्थिक तरक्की और खुशहाली का आशीर्वाद देकर प्रस्थान करेंगी 💐💐🙏🙏