शब्दों में धार नहीं बल्कि आधार होना चाहिए, क्योंकि जिन शब्दो

शब्दों में धार नहीं बल्कि आधार होना चाहिए, क्योंकि जिन शब्दों में धार होती है वो मन को काटते हैं और जिन शब्दों का आधार होता है वो मन को जीत लेते हैं…🙏🏃🏻♂️ राष्ट्रहित सर्वोपरि। अपनी जड़ो से जुड़े रहिए वरना जड़ हो जाओगे। 30 मार्च हिन्दू नववर्ष की अग्रिम शुभकामनाऐ, यह स्मरण कराने के लिए कि हम सभी को एक-दूजे को शुभकामनाऐ भी देनी हैं। अपनी आने वाली नई पीढी को अवश्य बताए और संस्कारो के साथ अपना नववर्ष मनाए। आपके अन्दर राष्ट्र प्रेम की जोत को जो मुखर है और ज्यादा मुखरता प्रदान करे। प्रणाम, नमस्कार, वंदेमातरम…भारत माता की जय 🚭‼️