जल हीं जीवन है
जल हीं जीवन है,
जल बिन मरण है
जल बिन सब सून,
जैसे मोती मानुष चून।
जल तो अमूल्य है
इसका न कोई मूल्य है
मानव की आज यही
सबसे बड़ी भूल है।
जल हीं जीवन है,
जल बिन मरण है
जल बिन सब सून,
जैसे मोती मानुष चून।
जल तो अमूल्य है
इसका न कोई मूल्य है
मानव की आज यही
सबसे बड़ी भूल है।