Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
26 Oct 2024 · 1 min read

#व्यंग्यकविता-

#व्यंग्यकविता-
(टिप्पणी के साथ)
■ नहीं मरा है रावण…।
【प्रणय प्रभात】
पुतला जलते ही भीड़ में खड़े अभागे।
श्रीराम के बजाय रावण की तरफ़ भागे।।
राम लक्ष्मण कोने में दिखाई देते रहे।
फेसबुकिए रावण के साथ सेल्फ़ी लेते रहे।
हनुमान जी मौन साधे खड़े थे।
फ़ोटो प्रेमी मेघनाद के पीछे पड़े थे।
नज़ारे ने नज़रिए को आम कर दिया।
यह संदेश देने का भी काम कर दिया।।
कि लोगों के दिमाग़ में अधर्म भरा है।
रावण मरने के बाद भी नहीं मरा है।।
हर साल का यह कड़वा सच चंद दिनों पहले एक बार फिर से ख़ुद को दोहराता दिखा। गवाह बनीं सोशल मीडिया पर पोस्ट होने वाली तस्वीरें। जिनमें रावण न सिर्फ़ भीड़ के केंद्र में खड़ा दिखा, वरन उसका क़द हमारे राम जी से कई गुना बड़ा रहा। यह एक दिन नहीं, हर दिन का सच है। दुर्भाग्य है कि राम प्रभु के स्वरूप हाशिए पर हैं और रावण, मेघनाद, कुंभकर्ण केंद्र में।।
●संपादक/न्यूज़&व्यूज़●
श्योपुर (मध्यप्रदेश)
😢😢😢😢😢😢😢😢

Loading...