Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
21 Mar 2025 · 1 min read

स्वामी विवेकानंद जी ने सत्य ही कहा था कि "एक हिन्दू अगर धर्म

स्वामी विवेकानंद जी ने सत्य ही कहा था कि “एक हिन्दू अगर धर्मांतरित होता है तो एक हिन्दू कम नही होता बल्कि हिन्दू समाज का एक शत्रु बढ़ जाता हैं” जो आज के परिवेश मे सत्य नज़र आता है…🙏🏃🏻राष्ट्रहित सर्वोपरि रखिए। आज हमारे धर्म पर कुठाराघात करने के लिए हमको माध्यम बनाकर हमसे ही आघात कराए जा रहे है और हम विरोध ना करके प्रफुल्लित महसूस करते है, जोकि यह दर्शाता है कि हम अपने पतन की राह पर कदम बढ़ा रहे है। हमे एकजुट और धर्म के प्रति एकता और अखंडता दिखाने की जरूरत है। धर्म हैं तो हम हैं और हम हैं तो राष्ट्र हैं, इस बात का सदैव स्मरण रखे। प्रणाम, नमस्कार, वंदेमातरम् …भारत माता की जय 🚭‼️

Loading...