जीवन है तभी सभी कुछ है।
अपने को तनाव मुक्त रखें ।
अपने आप को खुश रखें।
जिंदगी संघर्ष है, लाचारी नहीं।
किसी भी लाचारी को छोड़ दें।
अपने को नया मोड़ दे।
जग क्या बोलेगा।
ध्यान रखें,पर असर ना हो ख्याल रखें,
ना अमल करें ग़लत बातों का।
किसी भी लाचारी को ना ढोये।
बढ़ाये ना अपने मुश्किल को
लाचारी समस्या है।
उसका हल निकाले।
अपने लक्ष्य पर ध्यान दें
जिंदगी को तनाव मुक्त बनाएं।
तभी खुश रह पाएंगे
जीवन है तभी सभी कुछ है।-
-डॉ सीमा कुमारी, 18-3-025की स्वरचित रचना जिसे आज प्रकाशित कर रही हूं।