इतना धैर्य रखना चाहिए –

इतना धैर्य रखना चाहिए –
यदि सबकुछ तुम्हारे विपरीत हो रहा हैं, फिर भी यह विचार करने का साहस होना चाहिए की एक दिन सबकुछ ठीक हो जाएगा।
आपका एक सकारात्मक विचार सौ परेशानियों से चिंतारहित कर सकता हैं।
लेकिन जब व्यक्ति परेशानियों से घिरा रहता हैं तो उसके विचार सकारात्मक होना आसान नहीं हैं।
लेकिन उस समय विचारों की गति को धीमा करना होगा फिर शांत चित से सिर्फ सकारात्मक विचारों को चिंतन करना होगा बार बार प्रयास होगा, फिर परिणाम ऐसे होगे कि आपके पास सिर्फ सकारात्मक बातें ज्यादा प्रभावी होगी