क्या सबकुछ मिल जाएगा जब खुश हो जाओगे क्या ?

क्या सबकुछ मिल जाएगा जब खुश हो जाओगे क्या ?
यदि सारे दुःख एक दिन खत्म हो जायेगे तो जीवन हैं क्या?
जिस दिन सबकुछ मिल भी जाएगा फिर भी खुशी नहीं होगी क्योंकि मन की संतुष्टि नहीं होगी।
तुम फिर भी यही कहोगे कि खास वो भी मिल जाए तो अच्छा होता !
जरूरी हैं सिर्फ मन की संतुष्टि !
यह सोचना कि भगवान ने जितना दिया उतना काफी हैं। और अपना नजरिया यह रखना कि भगवान ने दुख दिए, क्यूंकि तुम संघर्षशील बन सको न कि एक कायर, जो हमेशा अगली परिस्थिति से डरता है।