पत्नी
ठीक दशहरे के दिन पत्नी ने अपनी जीभ पर
हल्दी कुमकुम चावल का टीका लगाया !
पर ये माजरा हमारे कुछ समझ नही आया !
मैंने पत्नी से पूछा…
अरे ! भाग्यवान पूजा का ये
कौन सा नया तरीका तुमको सूझा है !
वो बोली…
आज दशहरा पर ये मेरी विशेष शस्त्र पूजा है !!
• विशाल शुक्ल