लोगों से मिलना मिलाना चाहिए

लोगों से मिलना मिलाना चाहिए
हमे फिर वो ज़माना पुराना चाहिए
मोबाइल की दुनिया से बाहर है आना
खतों का फिर से आना जाना चाहिए
छोड़ो वो मोटर वो स्कूटर का शौर
पगडंडी पे दौड़े वो बहाना चाहिए
एकल परिवार में जीना क्या जीना
हो संयुक्त सारे वो घराना चाहिए
जिस्मों की नुमाइश का बंद हो सिलसिला
वो साड़ी वो घाघरा पहनाना चाहिए
तू रूठे मैं मना लूं, मैं रूठूं तो तू हंसा दे
रिश्तों की टूटन ना दुबारा चाहिए
बड़े रहे बड़े और छोटे कायदों में चाहिए
हमे फिर वो ज़माना पुराना चाहिए