लालू
राबड़ी देवी से हमने पूछा…
लोग लालूजी पर
चंपा के साथ दुष्कर्मों का आरोप लगा रहे है !
फिर भी आप उनकी सफाई में कुछ नहीं कह रहे है !!
यह सुनकर…
राबड़ी देवी गुस्से में बोली !
धीरे से मन का भेद खोली !!
हमारा ललुआ बड़ा
सीधा-साधा, भोला-भोला है !
आज तक किसी सुन्दरी पर उसने
बुरी नजर नही डाला है !!
वैसे ही वह बड़ा परेशान है !
अपनी जिन्दगी से खुद हैरान है !!
क्योंकि बाहर घोटालों पे घोटाला है !
तो घर में बैठा उनका साधु सा साला है !!
अरे ! ये लोग तो…
मेरी बनी हुई सरकार से जल रहे है !
इसीलिए कलमुंही चंपा का नाम लेकर
मुझे भी जलाने का प्रयास कर रहे है !!
• विशाल शुक्ल