होली का रंग चढ़े यूं सब पर,

होली का रंग चढ़े यूं सब पर,
कि टेंशन की दीवार गिर जाए।
काम का हर बोझ हल्का हो,
और हर चेहरे पर मुस्कान खिल जाए।
मीठी ठिठोलियों में अपनापन झलके,
हर दिल में नई उमंग जाग जाए।
ऑफिस का माहौल हो रंगों से रोशन,
और हर कोना खुशियों से महक जाए।
चलिए इस होली पर मिलकर ठान लें,
कि टीम बनाकर हर मुश्किल को आसान बनाएं।
साथ मिलकर मेहनत करेंगे इतनी,
कि हमारी कामयाबी के रंग आसमान तक छा जाएं।
हैप्पी होली! रंगों से भरी, खुशियों से सजी!