नेता
गिरगिट भी बड़े शरमा रहे है !
क्योंकि नेता उनकी कला आजमा रहे है !!
दोनों का जन्म जन्मांतर से गहरा नाता है !
रंग बदलना दोनों को ही बाखूबी आता है !!
वैसे भी नेताओं का गिरगिट से लंबा नाप है !
रंग बदलने में वे गिरगिट के भी बाप है !!
वफा ने अब प्रदर्शन की परम्परा सीख ली !
क्या पूछें कारण, गिरगिट से जो भीख ली !!
• विशाल शुक्ल