युद्ध
हमने उनसे पूछा…
शत्रु देश वार पर वार किए जा रहे है !
आप संघर्ष विराम का नारा दिए जा रहे है !!
वे झट बोले…
संघर्ष विराम तो एक बहाना है !
हमें सत्ता के इस कुंड में
अभी और नहाना है !!
हमने उनसे फिर पूछा…
युद्ध समाप्ति के बाद ये चादर फैलाए
आप किस बात का चंदा मांग रहे है ?
वे झट बोले…
युद्ध समाप्त हुआ तो क्या हुआ ?
ये तो चंदे की एक झांकी है !
अभी चुनावी युद्ध का चंदा बाकी है !!
• विशाल शुक्ल