sp32 दिल के घाव
sp32 दिल के घाव
****************
दिल के घाव बहुत है गहरे सुनने वाले सारे बहरे
हम सच बोल नहीं सकते हैं देखो कैसी है लाचारी
लोगों के अंदाज निराले लगा रहे हैं मुंह पर ताले
इतना जहर भरा है मन में मीठा जल भी लगता खारी
ना कोई लाया है कुछ भी ना कुछ लेकर ही जाएगा
फिर भी हम सब पूरे जीवन बना रहे हैं महल अटारी
क्या क्या करके माल कमाते सारी दुनिया को दिखलाते
कोई नहीं सगा सौतेला पैसा हर रिश्ते पर भारी
कभी किसी को ज्ञात न होता कब आनी है उसकी पारी
कहां पे घात लगायें बैठा काल किये अपनी तैयारी
@
डॉक्टर इंजीनियर
मनोज श्रीवास्तव
यह भी गायब वह भी गायब