*तुम*
तू जो मेरे साथ है, तो ज़िंदगी हसीन है,
तेरी मोहब्बत में ही मेरी हर एक राहें रंगीन हैं।
तेरे बिना अधूरा हूँ मैं, जैसे चाँद बिना रोशनी,
तेरी बाहों में ही बसती है, मेरी हर खुशी।
तेरी मुस्कान से ही, रोशन मेरी हर शाम हो,
तेरी बाहों में मिले, मुझे सारा जहां हो।
यूँ ही साथ चलते रहें उम्रभर हम,
तेरी धड़कन में ही, बसी मेरी जान हो। ❤️