*हालात थामने वाले*

हालात थामने वाले
हालातों की बात मत किया कर, तू मेरे सामने ।
कहीं से भी आ जाता है, हालत को थामने ।।
बता हालात तेरे थामने से, थम सकता है क्या ?
बिना दूध दही, कभी जम सकता है क्या ??
बड़े आए आज, हालात थामने वाले ।
समय पर लग जाते हैं जिनके मुंह पर, क्विंटल भर के तालें।
बहुत देखे हैं हमने, तुम सा हालात थामने वाले।
जिनकी गलती नहीं कभी खुद की दालें।।
आज आए हैं ऐसे, हालात थामने वाले।।।
~अभिलेश श्रीभारती~