चाहिए हमें जो हम ले लेंगे

चाहिए हमें जो हम ले लेंगे
जितना तुम्हारा है हक़ उतना हमारा भी है
इंसान हैं हम इंसान समझो हमे
तुम्हारे जैसा ही जीवन हमारा भी है
आज़ाद है हम तुम ही जैसे
बस ये आज़ादी तुम भी रखो ज़ेहन में अपने
दोनो पहलू है हम एक ही सिक्के के
जरूरी दोनो ही एक दूसरे के लिए हैं
मानते हैं आगे बढ़ रहे तुम्हारा हाथ थामे
तो समझो तुम भी तो कि
तुम्हारे हर सफ़र में हर क़दम में साथ हमारा भी है!