“बाप तो बाप रहेगा”(अभिलेश श्रीभारती)

गौरव से चमका है भारत महान,
मिट गया पाक का हर अभिमान।
चैंपियन ट्रॉफी में दिखी शान,
बाप ने फिर से दिया पहचान।
बाप तो बाप रहेगा, ये सबको मालूम था,
बाप को हल्के में लेना ही बेटा का भ्रम था।
तू चाहे जितना भी ताकत झोंक ले,
बाप के आगे अपनी औकात झांक ले।
_पिलाने से दूध सांप को फिर भी सांप तो सांप रहेगा ।
भौंक मत बेटा सब जनता हैं क्योंकि बाप तो बाप रहेगा।_
पाक तेरी कोशिशें रह गई धरी की धरी,
बाप की जीत से बेटा मछली जैसे बेहोश परी
तू जितना भी गरजे चाहें जितना भी चिल्ला ले।
बाप बाप ही होता है इस बात को समझ पिल्ला रे।
मैदान में उतरे थे अभिमान लिए,
हौसले में थे, मगर होश गवां दिए।
क्या मोहल्ले में भी अब लौटेगा शान से?
या छुपेगा चेहरा किसी अंधेरी जान से?
बाप की जीत, बेटा की हार,
अब बदल न पाएगा ये इतिहास बार-बार।
भारत की शान, भारत की जीत,
तेरे अरमानों पर भारी ये रीत।
पिलादो जितनी भी दूध सांप को फिर भी सांप तो सांप रहेगा ।
क्योंकि बाप तो बाप रहेगा।
बाप के जोश से बेटा होश खो बैठा,
हार के गम में पाकिस्तान रो बैठा।
हर वार हमारा, हर चाल सधी,
तेरी हार पर दुनिया भी हंसी।
याद रख, बाप तो बाप रहेगा, ये तय है यार,
बेटा कितनी भी करे कोशिशें, होगा बेकार।
इतिहास खुद कहेगा बारंबार,
भारत ही असली चैंपियन इस बार!
पिलादो जितनी भी दूध सांप को फिर भी सांप तो सांप रहेगा ।
क्योंकि बाप तो बाप रहेगा।
गौरव के संग उतरा था बाप मैदान में,
बेटा अब क्या मुंह दिखाएगा जाकर पाकिस्तान में?
जोश, जुनून और ताकत की पहचान,
भारत ने तोड़ा तेरा असली अभिमान ।
बाप तो बाप रहेगा, ये सबको मालूम था,
बाप से मुकाबला करना, बेटा तेरा भ्रम था।
तू चाहे जितना भी ज़ोर लगा ले,
मगर जीत के आगे तेरा खेल फना रहे।
तेरी हर चाल हमारी जीत के आगे फीकी,
तेरी हसरतें रह गई अधूरी, किस्मत तेरी रीती।
भारत का जलवा, पाकिस्तान का हाल,
बाप के आगे बेटा हर बार बेहाल।
पिलादो जितनी भी दूध सांप को फिर भी सांप तो सांप रहेगा ।
क्योंकि बाप तो बाप रहेगा।
जिस जीत पर हमें है गर्व असीम,
उसी पर मच रहे भिखारियों के मीम।
बाप की शान से बेटा हुआ बेहोश,
हार के ग़म में अब बैठा खोश।
बाप तो बाप रहेगा, ये सच मान ले,
हर बार के जैसे इस बार भी जान ले।
तेरी हार की कहानी वही पुरानी,
बाप की जीत हर बार नई और सुहानी।
जोश और जुनून से जब बाप गरजता,
पाकिस्तान का हौसला पजामा से सरकता।
चैंपियन की जीत, पाकिस्तान की हार,
याद रख बेटा, ये तय है हर बार!
पिलादो जितनी भी दूध सांप को फिर भी सांप तो सांप रहेगा ।
क्योंकि बाप तो बाप रहेगा
~Abhilesh sribharti अभिलेश श्रीभारती~