#दुःखद_सूचना

#दुःखद_सूचना
गहन वेदना के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि मेंरी पूज्य माताजी श्रीमती पुष्पलता धर्मपत्नी स्व.श्री कृष्ण प्रसाद जी भटनागर का देहावसान कुछ आज हो गया है। जिनकी अंतिम यात्रा कल 08 मार्च (शनिवार) को सुबह 8 बजे निज निवास (भटनागर सदन, गीता भवन के पास) से बड़ौदा रोड स्थित शांति-पथ मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान करेगी।
😢😢😢😢😢😢😢😢😢
शोकाकुल
प्रणय प्रभात