“अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस( 08 मार्च 2025) पर विशेष”

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस ( 08 मार्च) की सभी मित्रों को हार्दिक बधाई।💥🌷🥰🌸
सम्पूर्ण जगत के सर्वांगीण, सर्व-समावेशी एवं उत्तरोत्तर विकास मेँ महिलाओं के अतुलनीय योगदान को रेखांकित करती कतिपय पँक्तियाँ लिखने का प्रयास करते दृष्टि गोचर होँगे हम इस कविता मेँ-🥰
” अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस( 08 मार्च 2025) पर विशेष ”
अथक परिश्रम करती निशिदिन,
किन्तु मृदुल है बानी।
पत्नी धर्म निभाती निश्छल,
तुम ही गृह की रानी।।
दुलराती बच्चों को यदि,
ग़लती पर डाँट पिलाई।
सास-श्वसुर की सेवा करते,
शिकन कभी ना आई।।
” रत्नावली ” तुम्हीं तुलसी की,
देतीं सीख निराली।
” रानी दुर्गावती ” तुम्हीं,
रणभूमि कमान सँभाली।।
सुख-दुख मेँ भी विचलित ना हो,
रीत नहीं बिसराई।
कभी राम की हो सीता तुम,
अग्नि परीक्षा भाई।।
तुम्हीं ” राधिका “, तुम्हीं ” रुक्मिणी “,
कान्हा की पटरानी।
” मीरा ” की हो भक्ति तुम्हीं,
कर नृत्य बनीं दीवानी।।
आदर्शों की मूर्ति ” शैव्या “,
पावन रीत पुरानी।
रोहिताश्व अरु हरिश्चन्द्र की,
अद्भुत अमर कहानी।।
तुम्हीँ जायसी की “पद्मिनि “,
हो सौन्दर्य साम्राज्ञी।
जौहर से मन द्रवित,
वीर बालाओं ने क्या ठानी।।
अस्त्र शस्त्र मेँ निपुण,
कभी भी नहीं शत्रु से हारी।
” रानी लक्ष्मीबाई “तुम हो,
अँग्रेज़ों पर भारी।
निक्सन का अपमान सहा,
पर बात गाँठ मेँ बाँधी।
बाँटा पाकिस्तान, लौटकर,
धन्य ” इन्दिरा गांधी “।।
अन्तरिक्ष मेँ गई ” कल्पना “,
अपनी धाक जमाई।
दे दी अपनी जान,
किन्तु भारत की साख बढ़ाई।।
नाम ” किरण बेदी ” का,
अनुशासन में अमिट, दुहाई।
गायन मेँ थी ” लता ” सदृश,
कब कीर्ति किसी ने पाई।।
” शकुन्तला देवी ” ने,
गणितज्ञों की क्लास लगाई।
बछइन्द्री ने एवरेस्ट पर,
कर दी प्रथम चढ़ाई।।
” सावित्री बा फुले “,
प्रथम महिला शिक्षक बन आईं।
छुआछूत, विधवा विवाह पर,
प्रेरक मुहिम चलाई।।
” महादेवि वर्मा” की सत्कृति,
“दीपशिखा” अरुणाई।
सामाजिक करुणा दर्शाकर,
सचमुच अलख जगाई।।
कला और पेन्टिंग की,
जिसने भी हो बात चलाई।
नाम ” अमृता शेरेगिल ” का,
भूल न जाना भाई।।
” मैरी काम ” का चला मुक्का,
मेडल मिला, बधाई।
” मनु भाकर ” ने थी शूटिंग मेँ,
अपनी चमक दिखाई।।
” महिला दिवस ” जगाता” _आशा_ “,
पड़ती धमक सुनाई।
विश्व पटल पर बढ़े ख्याति,
जो कभी न जाय भुलाई..!
##————-##————-#