“जो अकेले पड़ गए हैं,

“जो अकेले पड़ गए हैं,
साहित्य पर सबसे पहला हक़ उनका है।
साहित्य अकेले लोगों द्वारा लिखा जाता है-
जिसे अकेले लोग ज्यादा समझते हैं।
तुम अकेलेपन में अकेले नहीं हो-
जितनी किताब नज़र आतीं हैं तुम्हें-
उतने अकेले लोग और हैं।
तुम जरूरी हो-
अगर किसी के लिए नहीं
तो साहित्य के लिए सबसे महत्वपूर्ण हो”।।