खाटू धाम में पहुँच के बाबा भजन रचनाकार अरविंद भारद्वाज

ध्वजा हाथ में लेकर तेरी, पैदल चलकर आऊँ
खाटू धाम में पहुँच के बाबा, तेरा ध्यान लगाऊँ
कठिन मार्ग और कष्ट बहुत है, ध्यान तेरा है लगाया
आज मेरे सपने में रात को, श्याम का चेहरा आया
मैनें कहा श्रद्धा से बाबा, तुमको शीश नवाऊँ
खाटू धाम में पहुँच के बाबा, तेरा ध्यान लगाऊँ
मात-पिता का आशीर्वाद ले , अपना कदम बढ़ाया
शीश झुकाकर प्रथम पूज्य को, पहला भोग चढ़ाया
श्याम नाम के जयकारे संग, अगला कदम बढ़ाऊँ
खाटू धाम में पहुँच के बाबा, तेरा ध्यान लगाऊँ
राह में बाबा के भक्तों नें, शिविर बहुत हैं लगाए
अरविन्द लिखता सेवा भाव से, सब जन खुशियाँ पाए
नाम तेरा सुमिरन करके मैं, तेरी ही ज्योत जलाऊँ
खाटू धाम में पहुँच के बाबा, तेरा ध्यान लगाऊँ
© अरविन्द भारद्वाज