#लघुकथा

#लघुकथा
■लीला “नाम” की…।।
【प्रणय प्रभात】
उसका असली नाम रेणुका। घर का नाम डिम्पी। फेसबुक पर एक आईडी में रुचिका। दूसरी में नीरजा। इंस्टाग्राम पर अनुष्का। ट्विटर पर मेघा। व्हाट्सअप पर कोमल। पता नहीं, उसे संतोष किस नाम से मिलेगा और कब ..? इधर मोहतरमा को इंतज़ार है एक नए प्लेटफॉर्म का। जहाँ वो ख़ुद को सान्या घोषित कर सके।
😝😝😝😝😝😝😝😝
-सम्पादक-
न्यूज़&व्यूज (मप्र)