होली गीत

मैं लाऊँगी गुलाल कान्हा, तुम लाना पिचकारी
याद रखेगी दुनिया होली, तुम सँग श्याम हमारी
पहन घाघरा चोली मैं भी, सज धज कर आऊँगी
साथ तुम्हारे हो दीवानी, छम छम छम नाचूँगी
मैं तो बन जाऊँगी राधा, तुम मेरे बनवारी
याद रखेगी दुनिया होली, तुम सँग श्याम हमारी
झोली भर भर रंग उड़ेगा, धरती और गगन में
रंगीले सपने जागेंगे, दोनों के ही मन में
तन मन दोनों रँग जाएंगे, महकेगी फुलवारी
याद रखेगी दुनिया होली, तुम सँग श्याम हमारी
रंगों की भर कर पिचकारी,कान्हा ने जब डाली
रंगा घाघरा- चोली आँचल, मुख पर छाई लाली
जोरा -जोरी खूब भई जब, मैं बेचारी हारी
याद रखेगी दुनिया होली, तुम सँग श्याम हमारी
राह तुम्हारी तकते- तकते, आई है ये होली
युगों युगों तक साथ रहेंगे हम दोनों हमजोली
आज हमारा मिलन देखकर, झूमें दुनिया सारी
याद रखेगी दुनिया होली, तुम सँग श्याम हमारी
डॉ अर्चना गुप्ता