-बहुत याद आता है –
– बहुत याद आता है –
किसी दूसरी लड़की से बात करने पर,
तुम्हारा मुझ पर गुस्सा हो जाना,
किसी लड़की के साथ दिखने पर,
तुम्हारा चिढ़चिढ़ा हो जाना,
तुम्हारा मुझको अपना बताना,
हमे अपना प्यार बताना,
एक दूसरे के लिए बने है हम,
ऐसा हमे एहसास कराना,
खुद को हमारी दुल्हन और हमे अपना दूल्हा बतलाना,
कुछ तुम्हारे बारे में जब में सोचता हु,
बहुत याद आता है,
✍️ भरत गहलोत
जालोर राजस्थान