*नन्हें के नन्हें कुंवर में नन्हें की परछाई*

नन्हें के नन्हें कुंवर में नन्हें की परछाई
********************************
पुत्र रत्न प्राप्ति पर दें हम हार्दिक बधाई,
नन्हें के नन्हें कुंवर में नन्हें की परछाई।
जिए हजारों साल हो सर्वांगीण विकास,
खुशियों की बरखा बरसे सदा बेहिसाब,
जग में नाम कमाए हो न कभी रुसवाई।
नन्हें के नन्हें कुंवर में नन्हें की परछाई।
प्रीति भोज जो दिया,करें सहर्ष स्वीकार,
फले फूले कुटुंब सारा दुख दर्द दरकिनार,
अलसाये हुए फूलों में खुशबू है महकाई।
नन्हें के नन्हें कुंवर में नन्हें की परछाई।
मनसीरत मन से दे पिता–पुत्र को दुआएं,
जीवन में चलती रहे सदा सुखद हवाएं,
परिवार को मिलती रहे सुखों भरी रजाई।
नन्हें के नन्हें कुंवर में नन्हें की परछाई।
पुत्र रत्न प्राप्ति पर दें हम हार्दिक बधाई,
नन्हें के नन्हें कुंवर में नन्हें की परछाई।
*******************************
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
खेड़ी राओ वाली (कैथल)