आओ बात करें

आओ बात करें
रात के सफर में
सुरमई राह पर
अनंत आकाश में
मुखर मौन साधे
संग संग चलते
चमकते चाँद से ।
आओ बात करें
नीरवता में
गतिमान बने
हरे भरे खड़े
छोटे और बड़े
राहों के साथी
सभी वृक्षों से ।
आओ बात करें
हर गुजरते हुए
तनाव से भरे
भारी और बेहिसाब
बोझ से लदे
ट्रक ट्रेक्टर सहित
छोटे बड़े सभी वाहनों से ।
आओ बात करें
रात की धुंधलाई में
छिपे हर उस
निर्जीव सजीव से
जो है बिल्कुल अकेला
तन मन धन से
हताश और निराश ।
आओ बात करें
अपने ही घर में
खुशियाँ बिखेरती
मन की न कहती
कुछ चुप सी रहती
सकुचाती हिचकिचाती
अपनी ही बेटियों से ।
आओ बात करें
और समझ सकें
नयी सोच के साथ
आँचल में पल रहे
आंखों के तारों को
सपने बुनते हुए
ऊर्जावान युवाओं को ।
आओ बात करें
घर के कोने में बैठे
हमारे लिए प्रार्थना करते
हजारों अतीत की बातें
हमसे करने को
मानो हमसे समय मांगते
हमारे ही माता पिता से ।
आओ बात करें
ऑनलाइन या ऑफलाइन
और जानें उनके मन को
कक्षा में नित आने वाले
कभी-कभी आने वाले
और कभी न आने वाले
सभी छात्र- छात्राओं से ।
आओ बात करें
शाखों पर बैठी
चहकती चिड़ियों से
बागों में खिलती
महकती कलियों से
खेत में लहराती
सुनहरी बालियों से ।
आओ बात करें
कल-कल बहती
धुन में कुछ कहती
निर्मल नीरा
स्वच्छ सलिला
नित आगे बढ़ती
एक नदिया से ।
आओ बात करें
खुले गगन में
घनी रात में
टिम टिम करते
उन सितारों से
जो आशा दे रहे हैं
अंधकार में प्रकाश की ।
डाॅ. रीता सिंह
चन्दौसी सम्भल