सफलता मेहनत और अनुशासन का नतीजा है, चमत्कार नहीं। हर दिन एक

सफलता मेहनत और अनुशासन का नतीजा है, चमत्कार नहीं। हर दिन एक मौका है, इसे बेकार मत जाने दो।
अगर रास्ता कठिन है, तो समझो मंजिल बड़ी है। आज वो करो, जो मुश्किल है, ताकि कल वो मिले, जो नामुमकिन लगे।
खुद से वादा करो- “मैं अपना बेस्ट दूंगा।” याद रखना, वक्त सबसे बड़ा हथियार है, इसे सही इस्तेमाल करो।