आसमां में खिलीं है किरन देखिए
212 212 212 212
फूलों से हैं सजाये चमन देखिए
आसमां में खिली है किरन देखिए।
यूं मुहब्बत में दूरी जरूरी सनम
ये जमी आसमा का मिलन देखिए।
गर्मी से जब जी घबराए यूं आपका
फिर ये मौसम का यूं गलन देखिए।
देते रहते हैं जो मशविरा औरों को
सबसे पहले यूं अपना रहन देखिए।
चार बैठे मजे में परेशां है इक
कैसे – कैसे हैं सारे चलन देखिए
नूर फातिमा खातून “नूरी”
जिला -कुशीनगर
उत्तर प्रदेश
मौलिक स्वरचित