जब भी तुम्हारा दिल करें कि कोई बिना सवाल किये मुझे गले से लग

जब भी तुम्हारा दिल करें कि कोई बिना सवाल किये मुझे गले से लगा ले, और मैं रोकर आत्मसमर्पण कर दूँ और अपना सबकुछ बता दूँ की कुछ भी ठीक नहीं है पर जीवन में कोई नहीं है मेरा ऐसा जिसे मैं सबकुछ बता सकूँ, तो आना कभी मेरे पास मैं तुम्हें सुनूँगा और संभाल लूँगा, पता है जिन रिश्तो के सामने हम रो ले उनसे मजबूत कोई और रिश्ता नहीं और जो रिश्ते हमे रोता हुआ छोड़ दे उनसे कमजोर कोई रिश्ता नहीं..!