*लेकिन किराया तो देना होगा*

कब्जा करने का इरादा रखते हो दिल पर
रुसवा मुफ्त में नही होंगे महफिल पर
लेकिन दिल पर कब्जा करना है तो किराया तो देना होगा।
मन हो बहकाने का इरादा रखते हो अपने तिल पर
तो मिलने आना ही होगा झिल पर
लेकिन मन को बहकाने का किराया तो देना होगा।
आंखो तो टिकाने का इरादा रखते हो अपने हिल पर
तो बिलकुल शक न करो इस काबिल पर
लेकिन आंखो को टिकाने का किराया तो देना होगा।
घुमाने का इरादा रखते हो अपने प्रेमिल पर
तो घूमने चलना पड़ेगा मेरी ही साइकिल पर
लेकिन घूमने का किराया तो देना होगा।
यदि तुम चाहते हो लोग देखें तुम्हारे खिल पर
तो सुनार की दुकान ही होगी मंजिल पर
दिलाऊंगा मैं लेकिन लेने का किराया तो देना होगा।