फाल्गुन मास की चतुर्थी तिथि भगवान गणेश जी को समर्पित है. फाल

फाल्गुन मास की चतुर्थी तिथि भगवान गणेश जी को समर्पित है. फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि समय 15 फ़रवरी ,रात्रि 11:52 बजे से 17 फ़रवरी ,प्रात: 02:16 बजे तक है । उदयातिथि और चतुर्थी के चांद निकलने के समय के आधार पर देखा जाए तो 16 फरवरी,रविवार को द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी मनाई जाएगी, इस दिन चंद्रोदय का समय रात 09:39 बजे है। इस दिन बप्पा के छठे स्वरूप व्दिजप्रिय गणेश की पूजा होती है. इसे व्दिजप्रिय संकष्टी चतुर्थी के नाम से जाना जाता है. मान्यता है कि इस दिन व्रत और भगवान गणेश की आराधना करने से सभी तरह के कष्टों से मुक्ति मिलती है।संकष्टी चतुर्थी पर साधक सूर्योदय से लेकर चंद्रोदय तक व्रत रखते हैं। इस दिन उपासना से घर में सुख-शांति का वास होता है और नकारात्मकता दूर होती है फाल्गुन मास कृष्ण पक्ष की व्दिजप्रिय संकष्टी चतुर्थी व्रत की आपको, आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनायें …बधाईयाँ…..श्री गणेश जी आपकी समस्त कामनाओं की पूर्ति करें…..ॐ गं गणपतये नमः” …’ॐ सिध्दि बुद्धि सहिताय महागणपतये नम: 💐💐🙏🙏